गुरुग्राम, 6 फरवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि फरीदाबाद में 19 फरवरी तक चलने वाला 36वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला दूसरे देशों व राज्यों की कला एवं संस्कृति का केंद्र बना है। मेले में बेहतरीन एवं शानदार हैंडीक्राफ्ट और शिल्प उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है। अजीत यादव ने कहा कि आजादी अमृत काल में भाजपा सरकार व पर्यटन विभाग हरियाणा की ओर से फरीदाबाद में 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। सूरजकुंड मेला ‘पार्टनर नेशन’ के रूप में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और ‘थीम स्टेट’ के रूप में भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की भागीदारी होगी। भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों को करीब से जानने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। सूरजकुंड मेले में लोगों का मनोरंजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में विद्यार्थियों के सीखने के लिए भी बहुत कुछ है। इस मेले के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Comments are closed.