गुरुग्राम, 7 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा को देश में सर्वाधिक पदक दिलाने के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगे भी उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। इसी के साथ प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल भी प्राप्त किया। एक ही दिन में 10 गोल्ड मेडल जीतने के साथ मेडल तालिका में हरियाणा तीसरे से पहले स्थान पर पहुंच गया है। इसी के साथ खेलों के सातवें दिन हरियाणा के पदकों की कुल संख्या 49 पर पहुंच गई है, जिसमें 22 गोल्ड भी शामिल हैं। रविवार को भी हरियाणा ने पदक तालिका में पहला स्थान बरकरार रखा। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा हरियाणा की खेल नीतियां अच्छी होने के कारण यहां के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में स्थान और मेडल प्राप्त कर रहे हैं। हरियाणा की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन करने और उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है।
Comments are closed.