[post-views]

हरियाणा को दो नए सैनिक स्कूल देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद : हरिन्द्र दायमा

2,462

गुरुग्राम, 8 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सहयोग और हरियाणा सरकार के जन कल्याणकारी प्रयास से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था लगातार मजबूर हो रही है। केंद्र सरकार देश में नए सुविधा संपन्न और अत्याधुनिक विद्यालयों का निर्माण करा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने हरियाणा को 2 नए सैनिक स्कूल खोलने का  तोहफा दिया है। वहीं सरकार ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी एक एक सैनिक स्कूल खुलने की संस्तुति  दी है। तीनों राज्यों में अब सैनिक स्कूलों की संख्या 8 हो जाएगी। ये उन 18 नए स्कूलों में शामिल हैं जिन्हें अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा में 2 सैनिक स्कूल करनाल के पास कुंजपुरा और हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित हैं। अब सैनिक स्कूलों की संख्या 4 हो जाएगी। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि प्रदेश में 2 ही सैनिक स्कूल होने के कारण काफी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराने से वंचित रह जाते थे। बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी, जो अब इन विद्यालयों को खुलने के बाद पूरी होगी। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि हरियाणा सरकार भी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत कर रही है।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.