[post-views]

वार्डों के संपूर्ण विकास के लिए निगम का बजट बढ़ाना जरूरी : अनिल यादव

1,281

गुरुग्राम, 8 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव  ने कहा कि हरियाणा के बजट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सरकार द्वारा लगातार विचार विमर्श करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को भी मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक कर उनके विभागों के बजट के बारे में चर्चा की। सरकार लगातार आश्वस्त कर रही है कि हरियाणा का बजट जन कल्याणकारी होगा। अनिल यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि नगर निगम के वार्डों के संपूर्ण विकास के लिए निगम का बजट बढ़ाया जाए। अनिल यादव ने कहा कि कई ऐसे बड़े कार्य हैं जो बजट के अभाव में नगर निगम द्वारा नहीं कराए जाते हैं। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस बार बजट में नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का बजट बढ़ाने की जरूरत है। अनिल यादव ने कहा कि हालांकि मंगलवार को हुई बैठक में सरकार ने इस पर चर्चा जरूर की।  लेकिन हर हालत में निगम का बजट बढ़ाना जनहित में जरूरी है। ताकि लोगों को आवश्यक विकास का लाभ मिल सके।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.