[post-views]

समाजिक समरसता के लिए समर्पित रहा पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन : हरिन्द्र दायमा

2,360

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कुशल राजनीतिज्ञ और भारतीय जनसंघ के नेता स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को नमन किया। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपनों को साकार कर रही है। पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिकों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनकी इच्छा थी कि आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो और समाज में समरसता स्थापित हो सके। पीएम मोदी सरकार उनके सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए देश में समरसता स्थापित करने का काम कर रही है। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की उन्नति के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय नागरिकों को वैचारिक दिशा देने वाले पुरोधा थे। वे उस परंपरा के वाहक थे जो भारत नवनिर्माण की बजाय भारत के पुनर्निर्माण की बात करती है। दीनदयाल उपाध्याय के समग्र व्यक्तित्व एवं उनके चिंतन दृष्टि की व्यापकता को समेट पाना आसान नहीं है। उनके विचारों, लेखों, चिंतनशीलता पर वर्षों शोध एवं चर्चा की जा सकती है। उनके आदर्शों से सदैव हमें प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

Comments are closed.