[post-views]

अंत्योदय उत्थान के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : रोबिन राव

80

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने महान राजनीतिज्ञ एवं भारतीय जनसंघ के नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। रोबिन राव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक गम्भीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ एक ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत शुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किए। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही वह इसके वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा-स्रोत रहे। उनका राजनीतिक दर्शन मानव मात्र की आवश्यकताओं के अनुरूप और शासकीय कौशल का मार्ग प्रशस्त करने वाला था। रोबिन राव ने कहा कि  बचपन में एक ज्योतिषी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मकुंडली देख कर भविष्यवाणी की थी कि आगे चलकर यह बालक एक महान विद्वान एवं विचारक बनेगा। अपने एक मित्र की प्रेरणा से 1937 में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हो गए। उसी वर्ष उन्होंने बीए. की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद एमए. की पढ़ाई के लिए वो आगरा आ गए। आगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा के दौरान उन्होंने हिन्दुत्व की अलख जगाई। ऐसे महापुरुष के आदर्शों से हमें सदैव प्रेरणा प्राप्त होती रहेगी।

Comments are closed.