[post-views]

महापुरुषों के आदर्शों से अच्छे कार्य करने की मिलती है प्रेरणा : गौरव यादव

3,364

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने महान राजनीतिज्ञ, आर्थिक चिंतक एवं भारतीय जनसंघ के नेता स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को नमन किया। गौरव यादव ने कहा कि प. उपाध्याय का जीवन समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिकों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनमें सेवा और सहयोग की भावना थी। उन्होंने राष्ट्र के उत्थान और देश की संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने के प्रति हमेशा लोगों को जागरूक किया। उनकी इच्छा थी कि आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो और समाज में समरसता स्थापित हो सके। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय नागरिकों को वैचारिक दिशा देने वाले पुरोधा थे। उनके विचारों, लेखों और चिंतनशीलता के माध्यम से सदैव समाज का मार्गदर्शन होता रहेगा। गौरव यादव ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज हित में अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। साथ ही उचित, अनुचित को समझ पाने की आत्मचेतना भी जागृत होती है।

Comments are closed.