[post-views]

गुरुग्राम और मानेसर के विकास के लिए वरदान साबित होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे : हरिन्द्र दायमा

5,563

गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में हरियाणा के लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के अभूतपूर्व सहयोग और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का सपना साकार होने जा रहा है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे मिला है और इसका सर्वाधिक लाभ गुरुग्राम और मानेसर सहित पूरे दक्षिण हरियाणा के नागरिकों को प्राप्त होगा। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग की कई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल रहे। दिल्ली से मुंबई तक जाने वाला यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1385 किलोमीटर है। यह 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा।

Comments are closed.