गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि वार्ड के नागरिकों के प्रस्ताव पर ही पार्षद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं और वार्ड के नागरिकों से मेरा वादा है कि विकास से संबंधित हर संकल्प को पूरा करूंगा। गौरव यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 25 का क्षेत्र गुरुग्राम का अत्यंत ही महत्वपूर्ण इलाका है। लेकिन अफसोस है कि अभी भी इस वार्ड के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 25 में अभी भी क्षमता के मुताबिक सीवर लाइनों और पेयजल लाइनों को डलवाने की जरूरत है। सबसे बड़ी समस्या जललभराव की है जिसके लिए कोई ठोस प्रयास अभी तक नहीं किया गया है। इस समस्या के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इस कार्य को हम प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। वार्ड के नागरिकों से मेरा वादा है कि अगर आपके आशीर्वाद और सहयोग से पार्षद बनने का अवसर मिला तो वार्ड का समग्र विकास कराना ही मेरा संकल्प होगा। अगर पार्षद बना तो नगर निगम के माध्यम से वार्ड का समग्र विकास और जनता की हर समस्याओं का समाधान ही मेरा उद्देश्य होगा और इसके लिए मैं पूरी तरह से समर्पित होकर काम करूंगा।
Comments are closed.