[post-views]

वंचितों को वरीयता भाजपा की प्राथमिकता : मनीष यादव

4,335

बादशाहपुर, 18 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम भाजपा के फर्रुखनगर, डूंडाहेड़ा, खेड़की दौला, बादशाहपुर और नवीन मंडल की कार्यसमिति बैठक शुक्रवार और शनिवार को संपन्न हुई। कार्यसमिति में भाजपा हरियाणा के प्रदेश मंत्री मनीष यादव ने आगामी कार्यक्रमों, निगम चुनाव, बूथ सशक्तिकरण एवं आने वाले दिनों में होने वाली पन्ना प्रमुखों की कार्यशालाओं को लेकर पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आगामी कार्यक्रमों में 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा आरोहण व इससे पूर्व विधानसभा स्तर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूर्ण करने, गुरुग्राम एवं मानेसर नगर निगम चुनाव की तैयारियों के मध्यनज़र केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। मनीष यादव ने कहा कि गत दिनों संपन्न हुए जिला परिषद् के चुनावों में प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के कुशल नेतृत्व में पार्टी ने सूबे के प्रत्येक जिले में आमजन का विश्वास जीत विजय हासिल करने का काम किया है एवं आगामी निगम चुनाव में भी भाजपा एकतरफा जीत हासिल करेगी। मनीष यादव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार वंचितों को वरीयता के ध्येय वाक्य के साथ जन उत्थान और गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। मनीष यादव ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है और सुशासन और विकास से अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है और यही कारण है कि आज जरुरतमंदों तक उनका हक पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार पहले नंबर पर है। बैठकों में सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष दौलतराम, वीरेन्द्र सिंह, रामनिवास यादव, सुनील यादव और आरुणि शुक्ल एवं मंडलों में निवास करने वाले प्रदेश और जिला के पदाधिकारी, मंडलों के महामंत्री एवं पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए।

Comments are closed.