[post-views]

कॉलोनी नियमित कराने को लेकर सीएम ओएसडी से मिला आर.डब्लू.ए

4,496

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : गुरुग्राम में कच्ची कॉलोनियों को नियमित कराने को लेकर सरकार द्वारा जल्द बड़ा फेसला लिया जाना है, जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा गुरुग्राम की काफी कॉलोनियों को नियमित किया जाना है, जिसके बाद सरकार द्वारा इन कॉलोनियों में नियमानुसार सरकारी बजट पर मूलभूत सुविधाओं मुहिया कराने का कार्य किया जाता है। सरकार से अपनी कॉलोनियों को नियमित कराने को लेकर आज आर.डब्लू.ए अध्यक्ष राकेश राणा व अन्य गणमान्य लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव से मिले और अपनी मांगे रखी। राकेश राणा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि काफी लंबे समय से न्यू पालम विहार व उसके आस पास की कॉलोनियों को नियमित करवाने की माँग स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही है। सरकार के पास नाम जाने पर भी न्यू पालम विहार की सभी कॉलोनियों को नियमित करने की लिस्ट में नहीं डाला गया। जिससे लोगों में काफी निराशा है। इसी विषय पर साईं कुंज आर.डब्लू.ए अध्यक्ष राकेश राणा, सेक्टर 110 न्यू पालम विहार आर.डब्लू.ए के लीगल एडवाइजर एस.एस.गिल, सचिव आजाद कटारिया, उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्र ने सीएम ओ.एस.डी जवाहर यादव से मिले। जहां उन्होंने आर.एस. भाठ डीटीपी हेडक्वाटर से मुलाकात कर सभी कॉलोनियों साहिब कुंज, चंदन विहार, गंगा विहार, डब्लू.जेड., ई जेड ब्लॉक, निहाल कॉलोनी एक्सटेंशन, प्रकाश पूरी जॉन, न्यू पालम विहार फ़ेस 1, न्यू पालम फ़ेस 2 के सभी ब्लॉक को नियमित लिस्ट में डालने और सभी आर.डब्लू.ए की इस प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करवाने की माँग की। राणा ने बताया कि डीटीपी आर.एस. भाठ ने डीटीपी एमसीजी सुमित कुमार को सभी आर.डब्लू.ए की राय लेकर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लिस्ट और मैप में बदलाव करने का सुझाव दिया।

Comments are closed.