[post-views]

धूमधाम से मनाई गई होली, सोसाइटी व गाँव में जमकर उड़े रंग और गुलाल

4,421

  बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : गुरुग्राम में इस बार होली लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाई, भाजपा नेताओं ने भी क्षेत्र की सोसाइटीयों में पहुंचकर लोगों के साथ होली मनाई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बेगराज यादव गुरुग्राम में बेस्टटेक पार्कव्यू स्पा नेक्स्ट सेक्टर 67 बादशाहपुर इलाके पहुंचे जहां उन्होंने एक दुसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि होली के रंगों में हम एक दुसरे को रंग लगाकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है। ब्रिज क्षेत्र में तो होली बड़े ही अनोखे रूप में मनाई जाती है, जहां लोग पहुंचकर होली पर कई दिनों पहले ही वहां की होली का आनंद लेते है। गुरुग्राम में भी इस बार बड़े ही हर्षउल्लास के साथ होली मनाई गई। बेगराज यादव ने कहा कि रंग,गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली बुधवार को पूरे गुरुग्राम जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। बुधवार को पूरे जिले में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। वही प्रशासन की माने तो छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे जिले में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बार जिले में होली की उमंग कई दिनों से पहले ही दिखने लगी थी। मंगलवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी। बुधवार की सुबह मौसम में ठंडापन था, लेकिन यह ठंडापन बच्चों के उत्साह को रोकने में विफल रहा। यहीं हाल आमजनों का भी रहा। सुबह 10 बजे के बाद हर कोई होलियाना मुड़ में नजर आ रहा था। होली आई रे, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा।

Comments are closed.