बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : होली खुशियों रंगों और अपनों से मिलने का त्यौहार होता है इसी उपलक्ष में सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम में होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम खुशी उल्लास से मनाया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों की माता अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में नेहा अग्रवाल मिस हरियाणा, लोकेश चौधरी, रूपम सेतिया, रितु कटारिया, मंजू ने अतिथि के रूप में विद्यालय में आकर विद्यालय की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने भी होली मिलन समारोह में बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमे सभी माता अभिभावकों मुख्य अतिथि गण और विद्यालय के सभी शिक्षक गण का मन प्रफुल्लित कर दिया। माता अभिभावकों के लिए तंबोला गेम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी माता अभिभावकों ने भाग लिया और बहुत ही शानदार उपहार विजेता के रूप में प्राप्त किया और साथ में बड़ी ही प्रसन्नता के साथ सब ने फूलों की और रंगों की होली खेली सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और साथ में नृत्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई ने सभी का अभिवादन करते हुए सब को होली की शुभकामनाएं दी और सभी माता अभिभावकों को और मुख्य अतिथि गण का सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम में होली मिलन समारोह मे आने पर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि लोकेश चौधरी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और इस पावन अवसर पर बहुत ही अद्भुत कविता प्रस्तुत की। सभी माता अभिभावक और विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं और उपस्थित सभी लोगों में उत्साह का संचार कर दिया। इसी प्रकार सभी मुख्य अतिथियों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और अपने शब्दों से सब का मार्गदर्शन किया। सभी के द्वारा फूलों की होली रंगो रंगो की होली और नृत्य की होली ने इस होली मिलन समारोह का समा बांध दिया।
Comments are closed.