[post-views]

बेगराज यादव ने किया भाजपा से मेयर पद के लिए आवेदन

2,499

बादशाहपुर, 22 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव का सभी को इंतजार है तो वही भाजपा टिकट पर मेयर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की लिस्ट और बड़ी होती जा रही है। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ने में एक और यादव चेहरे का नाम जुड़ गया है। भाजपा टिकट पर गुरुग्राम से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए बेगराज यादव ने आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को आवेदन करते हुए अपनी इच्छा जताई। बेगराज यादव ने कहा कि वर्षो से वह जिला गुरुग्राम की सक्रिय राजनीती में रहे है, शहर की समस्याओं को भली भांति जानते है और उन समस्याओं के निवारण का रास्ता भी जानते है, जिसके लिए लोगों की इच्छा के अनुरूप वह मेयर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा पार्टी कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन किया है भाजपा पार्टी संगठन ने उन्हें यदि मेयर चुनाव लड़ने का मौका दिया तो वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतकर भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का कार्य करेगें। बेगराज यादव 2009 में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है तो वही 2005 में जिला पार्षद का चुनाव लड़े थे। इससे पूर्व वह बंसीलाल की सरकार में 1996 से 1999 तक सोहना मार्किट कमेटी के चेयरमैन रह चुके है। बादशाहपुर गाँव में 1994 में सरपंच का चुनाव में वह अपना दम दिखा चुके है। 2009 से 2016 तक वह हजका पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे। बेगराज यादव राजनीती से पहले सेना में नौकरी कर चुके है, जोकि एक फौजी भी रहे चुके है। गुरुग्राम की राजनीती में बेगराज यादव काफी सक्रिय रहे है, पूर्व में बड़ी बड़ी रेलियों के माध्यम बेगराज यादव अपनी जनसमर्थन की ताकत का लोहा मनवा चुके है।

Comments are closed.