[post-views]

विमुक्त एवं घुमंतू जाति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : उषा प्रियदर्शी

मैदावास गांव में विमुक्त एवं घुमंतु जाति के बीच पहुंची प्रदेश उपाध्यक्ष

2,424

बादशाहपुर, 22 मार्च (अजय) : भाजपा ओबीसी विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार विमुक्त एवं घुमंतु जाति के लोगों का विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि इस कमेरे वर्ग के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। ये विचार भाजपा ओबीसी विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी शर्मा ने बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम के मैदावास गांव में घुमंतु वर्ग के लोगों के बीच व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ घुमंतू जाति के लोगों के अनुभवों को जाना, बल्कि इनके जीवन से जुड़ी चुनौतियों को भी बारीकी से समझा। इस अवसर पर भाजपा नेत्री ने यहां लोगों को हो रही समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया।

 उषा प्रियदर्शी ने कहा कि प्रदेश में विमुक्त एवं घुमंतू जाति से संबंधित बच्चों के कल्याण के लिए आठ जिलों में होस्टल खोले गए हैं। ताकि वहां रहकर ये बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य बना सकें। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा विमुक्त एवं घुमंतू जाति विकास बोर्ड का गठन किया गया है। हरियाणा में 26 जातियां घुमंतू जाति की श्रेणी में आती हैं और विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का उद्देश्य इन सभी जातियों का कल्याण करना और इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

 उन्होंने कहा कि हम सभी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित वर्ग को मिले। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी। भाजपा नेत्री ने कहा कि वे विमुक्त एवं घुमंतू जाति के परिवारों को आवास योजना के तहत पक्का घर मुहैया कराने की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सतीश सांकला, सुभाष प्रजापति, विरेंद्र सिंह, यूसी गुप्ता, प्रदीप वजीराबाद आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.