संजय की व्यवस्था एवं स्वादिष्ट व्यंजन ने भैरूथड़ा लखेरा समारोह को लगाये चार चाँद
भैरूथड़ा कार्यकारणी एवं सभी समाजबंधुओं के अथक प्रयासों से समारोह रहा सफल
- करीब ढाई लाख खर्च करके संजय भाटिया ने दिया समाज के प्रति श्रद्धा का संदेश
- कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को विशेष उपहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मानित
गुरुग्राम, 3 अप्रैल (अजय राठौर) : शनिवार को बासदूदा जिला रेवाड़ी हरियाणा भैरू बाबा के प्रांगण में स्थित लखेरा समाज की धर्मशाला में भैरूथड़ा का वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। भैरूथड़ा कार्यक्रम में इस बार सेकड़ों की संख्या में लखेरा समाजबन्धु इस कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ सभी समाजबन्धुओं ने अपने-अपने स्तर पर इस कार्यक्रम में सहयोग करके इस समारोह को सफल बनाने के लिए अपनी सेवा दी। भैरूथड़ा प्रधान हेडमास्टर राजेश की योजनाओं एव उनकी कार्यकारणी के प्रयासों से इस बार कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। कार्यक्रम में अपना सहयोग देने वाले लोगों का पगड़ी एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लखेरा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा व अन्यों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस बार कार्यक्रम में भोजन, सजावट, माइक इत्यादि की व्यवस्था पर करीब ढाई लाख खर्च करने वाले संजय भाटिया, प्रतिभाशाली बच्चों को इनाम व भैरूथडा में नगद आर्थिक सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह, धर्मशाला में बड़ी लाईट लगवाने के लिए अशोक मीरपुर, पानी की टंकी निर्माण में 66 हजार खर्च करने वाले रामकिशन, शक्कर प्रसाद के लिए राजबीर हरसरू पूर्व प्रधान गुरुग्राम एवं आर्थिक मदद तथा भोजन एवं अन्य कार्यो में तन, मन, धन से सेवा के लिए गुरुग्राम लखेरा प्रधान नरेश चौहान एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतबीर रेवाड़ी, राष्ट्रीय सलाहाकार श्रीभगवान सांपला, दिल्ली प्रदेश पूर्व प्रधान राजेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र चौहान, सतीश चौहान, संजय भाटिया, राजेश चौहान दिल्ली, नागरमल रेवाड़ी, नरेश प्रधान गुरुग्राम, संतलाल गहलोत, मास्टर मोहनलाल भोडाकलां, कृष्ण सिलानी, हरीश भोडाकला, राजेन्द्र खांडसा, धर्मबीर राठीवास, जयकिशोर बादशाहपुर, अजित हरसरू, हरीश नजफ़गढ़, संजय कनीना, डॉ. धर्मबीर बागड़ थडेदार, राकेश प्रधान फरीदाबाद, सुरेन्द्र बागड़ी नारनौल, अभय सिंह प्रधान महेंद्रगढ़, डॉ राजकुमार महेंद्रगढ़, सुनील रेवाड़ी, अनिल रेवाड़ी, कुलदीप चरखीदादरी सहित विभिन्न समाज के गणमान्य लोग मोजूद थे।
संजय भाटिया द्वारा दी गई समारोह में सेवायें :
- 1 हजार लोगों के लिए चार सब्जी, 2 मीठे, चावल, पूरी, आइसक्रीम, पकोड़े एवं चाय ने लोगों का बनाया जायका।
- समारोह को उत्तम बनाने के लिए संजय भाटिया ने लगाया बेहतरीन साउंड सिस्टम।
- भाटिया द्वारा ही केमरे की व्यवस्था के चलते देश में समाज के बिच पहुंची समारोह की झलकियाँ।
- प्रतिभाशाली बच्चों को संजय भाटिया ने की 11 विशेष घड़ियाँ वितरित।
- 11,101 हजार रूपये भैरूथड़ा समारोह को नगद किये दान।
- समारोह धर्मशाला में छोटी लाइटें तथा अन्य सजावट की व्यवस्था भी भाटिया द्वारा की गई थी।
- समारोह पर संजय भाटिया ने किया करीब 2,50,000/- कुल खर्च।
Comments are closed.