[post-views]

कन्हैई में संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

141

बादशाहपुर, 14 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 में निगम पार्षद आरती अनिल यादव एवं पूर्व सरपंच सतीश यादव कन्हैई के नेर्त्तिव में स्थानीय लोगों ने धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाईI कन्हैई गाँव पहुँचने पर पूर्व सरपंच सतीश यादव एवं उनके बेटे निगम पार्षद आरती यादव के पति अनिल यादव का स्थानीय लोगों ने फुलमालाओं के साथ भव्य स्वागत कियाI सतीश यादव ने कहा कि आज वह अपने गांव कन्हैई गुरुग्राम में संविधान के निर्माता दलित पिछड़ों की आवाज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी स्थानीय निवासियों के बिच पहुंचे जहां उन्होंने डॉ भीमराव को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीI अनिल यादव ने कहा कि संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है I डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है I बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे, बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए I यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष कियाI

Comments are closed.