[post-views]

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर चार दिवसीय सरकारी यात्रा पर तंजानिया पहुंचे

146

नई दिल्ली, 6जुलाईविदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर तंजानिया की चार दिवसीय सरकारी यात्रा पर जंजीबार पहुंच गए हैं। इस दौरान वे तंजानिया के विदेश मंत्री के साथ उच्‍च स्‍तरीय वार्ता करेंगे और संयुक्‍त आयोग की दसवीं  बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। डॉक्‍टर जयशंकर ऋण व्यवस्था के अंतर्गत भारत सरकार के सहयोग से तैयार एक जलापूर्ति परियोजना का दौरा करेंगे। वे तंजानिया के नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारतीय नौसेना पोत त्रिशूल पर स्वागत समारोह में हिस्‍सा लेंगे।

विदेश मंत्री भारत के संसदीय मित्रता समूह के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे और भारत-तंजानिया व्यापार सम्‍मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। बाद में वे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे और दारेस्सलाम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Comments are closed.