[post-views]

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैसे डबल का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग को बिजनौर से किया गिरफ्तार

115

लखनऊ , 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना पुलिस ने नकली नोट को असली बताकर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संतोष गिरी और राशिद के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं.

लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर असली के बदले नकली नोट देते थे. पहले गड्डी के ऊपर और नीचे 100-100 रूपए के असली नोट लगाते थे और बीच में नकली नोट रखा जाता था. आरोपियों के खिलाफ स्योहारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Comments are closed.