गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शुक्रवार शाम को फिरोज गांधी कॉलोनी में नयी सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। करीब 85 लाख रुपये की लागत से डलने वाली इस लाइन डलने से इलाके के लोगों को सहूलियत होगी। इस अवसर उन्होंने विकास कार्यों का भी जिक्र किया और जनता के लिए हितकारी बताया।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम के अनेक क्षेत्रों में सीवरेज की लाइनों को बदल दिया गया है। इस कार्य को लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से पुरानी डाली गई लाइनों में दिक्कत आ रही है। क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए इस संबंध में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सीवरेज होते हैं। इनमें सुधार के लिए काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरुग्राम के विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कार्यालय में आमंत्रित करके वे लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका समाधान भी करते हैं। जनसमस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के कार्यकाल में नई समस्याएं खड़ी होती हैं। उनका निराकरण करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य को पूरा करने के लिए उन्होंने लगभग हर क्षेत्र के लोगों से मिलकर काम किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ केंद्र सरकार की योजनाएं भी लागू की जाती हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का गुरुग्राम को खूब लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में गुरुग्राम और दिल्ली का यातायात जाम सही करने के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू होगा। यह दोनों राज्यों के बीच बहुत बड़ा सेतु होगा, जो कि यातायात के दबाव को दिल्ली-गुरुग्राम से कम करेगा। जयपुर जाने वाले वाहन दिल्ली के महीपालपुर स्थित शिवमूर्ति के पास एनएच-48 से द्वारका एक्सप्रेस-वे अलग से निकाला गया है। महीपाल में इसके लिए फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। सड़कों का जाल बिछाकर दिल्ली, गुरुग्राम का जाम करने पर बड़ा काम किया गया है। इस दौरान विधायक के साथ पार्षद धर्मवीर, जगदीश कैप्टन, रविंद्र कुंमार, धर्मबीर बागोरिया, चांदन सिंह, प्रकाश बागोरिया, मनोज गर्ग, दीपक, बॉबी, रमेश कुमार, गुल्लू, गोविंद, मुकेश, विक्की और विधायक की टीम से आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल, मोहित चौहान मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Next Post
Comments are closed.