बादशाहपुर, 16 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम बादशाहपुर के कादरपुर रोड स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कक्षा नर्सरी के नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों से अपनी प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया। कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने अमर शहीदों को याद करते हुए आजादी के लिए दी गई बलिदानी को अपने शब्दों में गीतों के माध्यम से प्रस्तुत कर सबकी आंखें नम कर दी। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य प्रस्तुत कर के समारोह में समां बांध दिया। आजादी के जश्न का जादू विद्यालय में चारों तरफ छा गया। केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि संपूर्ण क्षेत्र भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से गूंज उठा। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी देश भक्ति जल बचाकर, बड़ों का आदर करके, पर्यावरण बचाकर, रोड सेफ्टी जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर के अपने आस पड़ोस तथा मिलने वालों के माध्यम से भी बता कर हम अपनी देशभक्ति निभा सकते हैं। सीमा पर तैनात फौजी भाई जिस तरह देशभक्ति निभाते हैं उसी तरह हमें भी अपने देश को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करने चाहिए, ताकि हमारा देश सुरक्षित होने के साथ-साथ स्वस्थ भी रहे। विद्यालय के चेयरमैन अशोक यादव ने बच्चों के साथ पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सभी को एक एक पेड़ लगाने का आह्वान करके एक नए ढंग से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वजों ने भारत माता को आजाद करके खुशी दी आज हम भारत माता को हरा भरा कर के उस खुशी को और बढ़ा देंगे।
[post-views]
Comments are closed.