[post-views]

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लगातार बारिश के कारण व्‍यापक नुकसान के बाद राज्‍य को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र किया घोषित

65

नई दिल्ली, 19अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार ने लगातार वर्षा, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से हुए भारी नुकसान के कारण पूरे राज्य को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्णय हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मानसून के के दौरान जनहानि और निजी संपत्ति को अत्‍यधिक नुकसान के बाद लिया गया है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में जुटी है और प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Comments are closed.