[post-views]

मोदी-बाइडेन की मुलाकात से इन ‘मेगा डील्स’ पर लगेगी मुहर! GE जेट इंजन, सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर आगे बढ़ेगी बात

46

नई दिल्ली, 9 सिंतबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब से कुछ ही देर में भारत पहुंचने वाले हैं. जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए वो दुनियाभर के तमाम नेताओं के साथ पहुंच रहे हैं. जी20 की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. इस बैठक को भारत के लिए काफी खास माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक के दौरान कई डील्स पर चर्चा हो सकती है और इन सौदों के आगे बढ़ने की उम्मीद है.

अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जीई जेट इंजन सौदे और सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर सार्थक प्रगति होने की उम्मीद है. इस साल की शुरुआत में यूएस जनरल इलेक्ट्रिक (US जीई) ने घोषणा की थी कि उसने भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू विमानों को पावर देने के लिए भारत में संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए सरकार की एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण फर्म हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक समझौता किया है.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बाइडेन गुरुवार (7 सितंबर) को एंड्रयू एयर बेस से रवाना हुए. साथ ही दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी. इस दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने पर भी बात करेंगे.मोदी-बाइडेन की मुलाकात पर अमेरिका
अमेरिकी प्रेस सचिव कैरिन जीन ने कहा, ‘ राष्ट्रपति बाइडेन भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा पर चर्चा करने का अवसर होगा और हम कई मुद्दों पर सार्थक प्रगति देखेंगे. इनमें जीई जेट इंजन, एमक्यू-9 रीपर्स, 5जी/6जी और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग और साथ ही नागरिक परमाणु क्षेत्र प्रगति को लेकर चर्चा होगी.

Comments are closed.