प्रधानमंत्री की जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर के साथ मुलाक़ात
नई दिल्ली,11सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर रविवार को नई दिल्ली में जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर महामहिम ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। फरवरी 2023 में भारत की राजकीय यात्रा के बाद, इस वर्ष चांसलर की यह दूसरी भारत यात्रा थी।
चांसलर स्कोल्ज़ ने जी20 अध्यक्षता की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान जर्मनी के समर्थन की सराहना की। विभिन्न जी20 बैठकों और कार्यक्रमों में जर्मनी की उच्च स्तरीय भागीदारी रही है।
दोनों राजनेताओं ने अपनी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने रक्षा, हरित और सतत विकास, महत्वपूर्ण खनिज, कुशल कर्मियों के आवागमन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
राजनेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने अंतर-सरकारी आयोग के अगले दौर के लिए चांसलर स्कोल्ज़ को अगले साल भारत आने का आमंत्रण दिया।
Comments are closed.