[post-views]

कनाडा- ट्रूड़ो- खालिस्तान: क्या है असल मजबूरी

100

नई दिल्ली, 21सितंबर। G20 के दौरान मोदीजी का कनाडा को स्पष्ट संदेश, आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चलेगी। वही पॉलिसी जो पाकिस्तान के साथ रखी और उसे विश्व पटल पर isolate कर आतंकवादी देश घोषित करवा कर कटोरा थमा दिया।

कनाडा की संसद का नंबर गेम ::

कुल सांसद – 338

सरकार हेतु – 170

ट्रूड़ो की पार्टी- 151

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी – 24

यह पार्टी खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह धालीवाल की है।

इस पार्टी ने ट्रूड़ो को सरकार बनाने में समर्थन दिया है।

कनाडा में कुल 18 खालिस्तान समर्थक सिख सांसद है, 13 ट्रूड़ो की पार्टी से है, इनमें 4 मंत्री भी है।

1982 में जब जास्तीन ट्रूड़ो के पिता पिर्रे ट्रूड़ो PM थे, तब भी भारत की तत्कालीन PM इंदिरा गाँधी ने पंजाब से भागे ख़ालिस्तानी उग्रवादियों को पनाह न देने की अपील करी थी, जिसे पिर्रे ट्रूड़ो ने नहीं माना था।

उम्मीद है खालिस्तान अब पंजाब में नहीं कनाडा में ज़रूर बन जायेगा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो।

Comments are closed.