[post-views]

बादशाहपुर में पहलवानों ने दिखाया दम, लाखों के ईनाम हुए वितरित

2,713

बादशाहपुर, 25 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर में कुशाल शाद मन्दिर पर दंगल कमेटी बादशाहपुर एव समस्त बादशाहपुर ग्रामवासियों द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया। बादशाहपुर कस्बा पहलवानों का गढ़ भी माना जाता है, लोगों के अनुसार यहां की मिट्टी जो पहलवानों के लिए एक पवित्र स्थल है, जहां पहलवानों ने एक बार फिर अपनी ऊर्जा और शक्ति दंगल में साझी की। सुबह 10 बजे मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसके पश्चात रागनी कम्पीटीशन भी हुआ। दोपहर 2 बजे करीब दंगल की शुरुआत हुई जहां उत्साहित भीड़ के सामर्थ्य से देखने आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, वही दंगल में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने उन पहलवानों का सम्मान किया जो अपनी जिंदगी को इस खेल के लिए समर्पित कर देते हैं। इस दंगल में 500 रूपये की कुश्ती से लेकर 51 हजार रूपये तक की कुश्ती रखी गई थी। इस दंगल में पहलवानों को लाखों रूपये के ईनाम वितरित किये गये।

 दंगल में मुख्य अतिथियों ने कहा कि दंगल में सहभागी होने वाले हर पहलवान की एक अद्वितीय कहानी होती है। वे लगातार अपनी क्षमता, दृढ़ता, और साहस को परखने आते हैं। कुश्ती दंगल एक ऐसा मंच होता है जहां उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। दंगल में हर पहलवान को उचित ईनाम दिया गया जिससे पहलवानों काफी उत्साहित नजर आये। दंगल सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक महत्त्व को भी प्रदर्शित करता हैं। दंगल कमेटी का कहना है कि बादशाहपुर का यह दंगल इसलिए सिर्फ एक खेल का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली, एक संघर्ष, और एक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

Comments are closed.