पूर्व सीएम भूपेन्द्र व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिली अहीर रेजिमेंट धरना कमेटी
26 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान लाखों की संख्या में होगा शक्ति प्रदर्शन
बादशाहपुर, 10 नवम्बर (अजय) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिलने आज अहीर रेजिमेंट धरना स्थल की टीम पहुंची, जहां उन्होंने देश की सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर 26 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुँचने का आग्रह किया। उक्त विषय में धरना स्थल की कमेटी सदस्यों ने बताया कि पूर्व सीएम एवं सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उनकी मांग को सुना और संसद तथा विधानसभा में इस मुद्दे को आगे भी उठाने का आश्वासन दिया।
ज्ञात होकि गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर चल रहे अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन समिति के आहवान पर 26 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अहीर समाज के लाखों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज उठाने का कार्य करेगें। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन की टीम जगह जगह लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अनुरोध कर रही है। धरना कमेटी का कहना है कि इस बार रामलीला मैदान में अहीर समाज के लाखों में लोग पहुंचेगें, जहां से केंद्र सरकार को हिलाने का कार्य किया जाएगा। गुरुग्राम के खेडकी दौला पर पिछले 4 फरवरी 2022 से लगातार धरना चल रहा है, जहां अब तक धरने पर लाखों लोगों ने अपना समर्थन दे चुके है। इस मौके पर अरुण यादव खेड़की दौला, धर्मसिंह नंबरदार बादशाहपुर, अविनाश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, सतीश पार्षंद नवादा, कवरलाल यादव नखडोल, प्रह्लाद यादव नवादा, सूबेदार वेदप्रकाश बासलॉम्बी, जनरैल कलवाडी, बीर सिंह, सूबेदार सूबे सिंह सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।
Comments are closed.