बादशाहपुर, 18 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम में जोर शोर से उच्च शिक्षा के लिए जिले में आई.आई.टी. व् आई.आई.एम. कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है। लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना निजी कॉलेज में एक सपना ही रहता है, लेकिन सरकारी कॉलेज में बच्चे अपनी योग्यता के आधार पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी तकदीर बिना पैसों के बदल सकते है, इसलिए गुरुग्राम आई.आई.एम. व आई.आई.टी. स्तर के कॉलेज खुलने चाहिए। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।
अनिल यादव कहते है कि आई.आई.टी. और आई.आई.एम. का निवेश गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। यह शहर की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा और आईटी और व्यावसायिक सेवाओं के उद्योग के विस्तार को बढ़ावा देगा।
फोटो : अनिल यादव
कर्मचंद यादव कहते है कि आई.आई.टी. और आई.आई.एम. की स्थापना हमारे बच्चों को उचित तालीम युक्त कर्मचारियों की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगी। यह हमारे लिए वित्तीय रूप से भी बड़ी समझदारी होगी। गुरुग्राम जेसे शहर में इन विश्वविद्यालयों की स्थापना होनी चाहिए।
फोटो : कर्मचंद यादव
रामबीर भाटी कहते है कि गुरुग्राम में आई.आई.टी. और आई.आई.एम. की स्थापना अगर होती है तो यह क्षेत्र के लिए अच्छी खबर होगी। इससे हमारे बच्चों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और बच्चों को सरकार के प्रयासों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा।
फोटो : रामबीर भाटी
अजित यादव नाहरपुर कहते है कि शिक्षण संस्थानों को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने चाहिए, यह युवाओं को नौकरी दिलाने में एक शानदार तरीका होगा। सरकार द्वारा यदि विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थान बढाये जाए तो छात्रों को योग्य बनाने में सरकार की अहम भूमिका होगी और बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगें।
फोटो : अजित यादव नाहरपुर
प्रो.हंसराज यादव कहते है कि सभी माता-पिता यही उम्मीद करते हैं कि हमारे बच्चे कोई दूसरे शहर में न जाएं। गुरुग्राम में आई.आई.टी. और आई.आई.एम. की स्थापना उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है। सरकार से मांग करते है गुरुग्राम उच्च शिक्षा के लिए आई.आई.टी. और आई.आई.एम. खोले।
Comments are closed.