[post-views]

महीनों से मुख्य पेयजल लाइन लीकेज के चलते रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद

हंस कॉलोनी की मुख्य गली जलमग्न होने से रास्ता हुआ अवरुद्ध

2,477

 बादशाहपुर, 12 दिसम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 की हंस एनक्लेव कॉलोनी में पिछले काफी दिनों से नहरी पानी की मास्टर लाइन से जोड़ने वाली कॉलोनी की मुख्य लाइन का वाल्व लीकेज है, जिसके चलते रोजाना लाखों लीटर की जल बर्बादी आज अफसरों की अनदेखी तथा लापरवाही के चलते  हो रही है, निगम अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और सही से निभाये तो रोजाना बर्बाद हो रहा पेयजल को बचाया जा सकता है, लेकिन पार्षद उदयवीर अंजना की शिकायत पर भी निगम के जेई प्रियादीप ने कोई संज्ञान अभी तक नही लिया है, उदयवीर ने बताया कि उन्होंने काफी बार शिकायते दी है, वही असफर फोन भी नही उठाते, जिसके चलते आज कॉलोनी के लोग हर वक्त यहाँ से निकलते हुए उन्हें और निगम प्रशासन की निंदा करते है, आज लीकेज के चलते पानी की बर्बादी तो हो रही है साथ साथ कॉलोनी से निकलने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ख़ासतौर से पैदल निकलने वाले लोगों इस जलभराव के बिच से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे लोगों में निगम प्रशासन तथा पार्षद के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

 उदयवीर अंजना ने निगम अफसरों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आह्वान किया, उन्होंने कहा कि निगम के जेई प्रियादीप इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग इस समस्या का तुरंत समाधान करने का आग्रह कर रहे है और आम जनता की समस्याओं का विशेष ध्यान देने की मांग की जा रही है। इस विषय में सोमवार को कई बार निगम के सम्बधित क्षेत्र के अधिकारीयों से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

Comments are closed.