[post-views]

बाहरी नेताओं को इस बार धूल चटाएगी सोहना विधानसभा की जनता

1,188

बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के चलते सोहना में भी बाहरी कुछ नेताओं की एंट्री होने लगी है, जोकि अपना राजनितिक स्वार्थ साधने के लिए लोगों को प्रलोभन देने के लिए अभी से जुट गये है, जिसे जनता समझ भी रही है। कांग्रेस नेता निशांत राघव ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र को कुछ नेता अपने पैसों के दम पर चंडीगढ़ की कुर्सी पर काबिज होता देखना चाहते है, जिसके लिए अभी से जनता को प्रलोभन दे रहे है। राजपूत समाज से सम्बद्ध रखने वाले निशांत राघव ने बताया कि इस बार जनता किसी के बहकावे में नही आने वाली खासतौर से बाहरी लोगों के बहकावे में तो बिलकुल नही आने वाली। इस बार सोहना विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेता को ही क्षेत्र की जनता तवज्जो देगी और बाहरी नेताओं की जमानत जब्त करने का कार्य करेगी। जो भी पार्टी बहारी नेताओं को टिकेट देगी उन्हें क्षेत्र की जनता जरुर जवाब देगी। वही क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा है कि राजनितिक दल इस बार सभी तरह के समीकरण देखकर ही इस बार विधानसभा चुनाव में अपने विधायक प्रत्याशी को उतारेगी। लोगों का कहना है कि किसी भी सुरत में बाहरी उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता स्वीकार नही करेगी। इसके लिए लोगों ने अपना मन बना लिया है। लोगों ने कहा कि यह नेता अपने पिछले राजनितिक कार्यकाल में तो जनता के लिए कुछ नही कर पाए और फिर से अपनी नई राजनितिक पारी शुरू करने के लिए नई राजनितिक जमीन तलाश रहे है, इन नेताओं की जमीनी स्तर पर इस बार सर्वे भी कराया जाएगा और जनता के समक्ष जनता की आवाज सामने लाने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.