[post-views]

मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होगा गुरु हनुमान गुर्जर दंगल प्रतियोगिता

1,750

बादशाहपुर, 5 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 67 मुख्य सोहना रोड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में 12 बजे से 15वें गुरु हनुमान गुर्जर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर दंगल कमेटी के संरक्षक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। दंगल कमेटी के संरक्षक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने बताया कि प्राचीन समय से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कुश्ती पहलवान भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और उन्हें लाखों रुपए के पुरुस्कारों से सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की पहचान बन चुके इस दंगल में विजेता पहलवानों को लाखा रुपए के पुरुस्कारों से पुरुस्कृत किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में राजनेता, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी आदि भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कमेटी के पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में जुट गए हैं। बेगराज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हुई है, जिनका लाभ खिलाडिय़ों को मिल रहा है। ओलंपिक, एशियन गेम्स या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को भी पूरा सम्मान दिया जाता है। सरकार की योजनाओं के चलते ही आज हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम लहरा रहे हैं। बैठक में जगजीत यादव, सुरेंद्र तंवर, सतीश भारद्वाज, गोपाल यादव, करमचंद यादव , रंजीत यादव, ओमा त्यागी, मुकुल यादव लाल त्यागी, धर्मवीर डागर, राम अवतार पहलवान, सुनील पहलवान, संजय पहलवान, नरेश पहलवान कालू , नरेश पहलवान बीएसएफ, धर्मेंद्र तंवर, राजेश खटाना, मनोज तंवर, राकेश यादव, गजराज तंवर, अविनाश गोयल आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.