गुरुग्राम, 11 जनवरी (ब्यूरो) : 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राममन्दिर उद्घाटन को लेकर रामभक्तों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है, जगह-जगह पवित्र अक्षत निमन्त्रण दिए जा रहे है, वही भाजपा समर्थक नेता पीएम मोदी का आभार जता कर कह रहे है कि मोदी है तो मुमकिन है, जिसके चलते आज 500 वर्षो बाद भारत देश ही नही अपितु विश्व के सभी हिन्दू भाइयों को भव्य राममन्दिर मिलने जा रहा है। उक्त बातें भाजपा नेता एवं अंसल आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष धर्मेन्द्र तंवर ने कही, उन्होंने कहा कि भगवान राम का भव्य राममंदिर उद्घाटन के लिए तैयार है, देश में आज रामभक्तों के बीच एक अद्वितीय उत्साह और खुशी की लहर है। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममन्दिर के उद्घाटन का समारोह होगा, जिसको लेकर भाजपा और भगवान राम के भक्तों के बीच अलग ही ख़ुशी देखि जा रही है।
धर्मेन्द्र तंवर ने राममन्दिर के निर्माण में योगदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और उनके समर्पण और संघर्ष की सराहना की। उन्होंने कहा कि राममन्दिर का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षण है और इसे विशेष रूप से मनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के भव्य स्वरूप के साथ-साथ राममन्दिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले लोगों को आमंत्रित किया और उनसे शांति और एकता की भावना को बनाए रखने का आग्रह किया, जिसकी पालन होनी चाहिए।
धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि मन्दिर कमेटी एवं रामभक्तों ने 22 जनवरी समारोह के लिए बड़े उत्साह से तैयारी की है और उन्हें राममन्दिर के उद्घाटन के लिए लंबे समय से बेताबी थी। यह उत्साहपूर्ण समर्थन दिखाता है कि भगवान राम के मंदिर के निर्माण में जुटे सभी लोग एक साथ मिलकर इसे विशेष बनाने के लिए तैयार हैं। इस समरोह के माध्यम से उनका आभास हो रहा है कि राममन्दिर एक ऐतिहासिक और एकत्रित भारत के रूप में उभरेगा।
Comments are closed.