[post-views]

मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से बादशाहपुर छात्रों में जबरदस्त उत्साह : बेगराज

1,935

बादशाहपुर, 29 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कन्या उच्च विद्यालय मे छात्रों व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को टीवी पर देखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव शामिल हुए। छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बेगराज यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उन्होंने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों के सवालों के जबाव दिए। छात्रों के सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जवाबों से बच्चे काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने बड़े रोचक तरीके से जवाब दिए। बेगराज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से आह्वान किया कि वे चुनौतियों से घबराएं नहीं बल्कि उनसे निपटने की आदत डालें। चुनौतियों से सीखना चाहिए। डटकर सामना करना चाहिए। यादव ने कहा कि  बच्चे अपनी लाइफ स्टाइल को अच्छा रखें। पढ़ाई के साथ अच्छा खान-पान और व्यायाम भी करें। परिजन और बच्चे दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करें और एक-दूसरे का भरोसा ना तोड़ें। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस अवसर पर प्रिसींपल अंबिका धनेरवाल, शिक्षक मुक्ता हंस, योगेश भारद्वाज, सबिना यादव, बबीता भड़ाना, नीरज आर्या, संगीता सैनी, नीतू, धर्मवीर ठाकरान, पीटीआई ललित भारद्वाज, रामोतार पहलवान आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.