[post-views]

राव इंद्रजीत ने यातायात व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाया : डॉ रामवीर

1,282

गुरुग्राम, 9 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने का काम किया है। उनके प्रयास से गुरुग्राम से आज तीन हाईवे गुजर रहे हैं और चौथे हाईवे मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में रेलवे और मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में यातायात संसाधनों के मजबूत होने का कारण ही है कि आज तमाम मल्टीनेशनल कंपनियां स्थापित हो रही हैं। इससे गुरुग्राम का औद्योगिक विकास हो रहा है और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाया है और अभी भी वो विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। डॉ रामवीर ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से पूरे देश में विकास और शांति का ऐसा माहौल तैयार किया है जिससे पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति मिल रही है। इन प्रयासों की बदौलत बीजेपी को बहुमत से विजय मिलेगी।

Comments are closed.