[post-views]

जोगिन्द्र यादव ने राज बब्बर को दिया करारा जवाब !

2,855

गुरुग्राम, 11 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिन्द्र यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। जोगिन्द्र यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जोगिन्द्र यादव ने कहा कि राज बब्बर लोगों के बीच अफवाह फैला रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं कि राव इंद्रजीत सिंह जनता के बीच नहीं रहते हैं। यह सर्वथा गलत है। गुरुग्राम की जनता ने बीजेपी के कार्यकाल में राव इंद्रजीत सिंह को हमेशा गुरुग्राम में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए और हाईवे पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ लोगों के बीच खड़े देखा है। राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत करते हुए देखा गया है। जोगिन्द्र यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से द्वारका एक्सप्रेसवे और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के लंबित काम को पूरा करने के साथ दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सुविधाएं भी बढ़वाने का काम किया है। जोगिन्द्र यादव ने कहा कि राज बब्बर के इस झूठ और अफवाह का जवाब गुरुग्राम की जनता उनकी जमानत जब्त कराकर देगी। जोगिन्द्र यादव ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.