[post-views]

बादशाहपुर चुनावी कार्यालय पर हुई व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक

2,666

गुरुग्राम, 12 मई (ब्यूरो) : भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने बादशाहपुर मे भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत के लोकसभा चुनावी कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए व्यापारी वर्ग से अधिक से अधिक समर्थन प्राप्त करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.हंसराज यादव पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। प्रो.हंसराज व डॉ. रामवीर ने बताया कि प्रकोष्ठ की बैठक में हमारे प्रत्याशी राव इंद्रजीत के समर्थन में हमे मिलकर व्यापारियों से समर्थन लेने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत करने पर सहमती बनाई और आगे की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  डॉ. रामवीर ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारा व्यापारिक प्रकोष्ठ जल्द ही व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगा, जिसके माध्यम से भाजपा के विकासोन्मुखी एजेंडा और हमारे प्रत्याशी राव इंद्रजीत की विकासशील नीतियों को व्यापारी समुदाय तक पहुंचाया जायेगा। प्रकोष के सभी सदस्य उपस्थित थे, सभी पदाधिकारियों को चुनाव में जीत के लिए आवश्यक रणनीतियों और अभियानों पर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। साथ ही, व्यापारी समुदाय से उनके चुनावी समर्थन की अपील भी की गई।

प्रो.हंसराज ने कहा कि हम आशा करते हैं कि ये प्रयास न केवल चुनावी जीत में योगदान देंगे बल्कि व्यापारिक समुदाय और भाजपा के बीच एक मजबूत सेतु भी बनाएंगे। हम सभी आगामी 25 मई को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें और विकास, समृद्धि एवं व्यापारिक संवर्धन के पथ पर चलने वाली भाजपा को अपना समर्थन प्रदान करें। इस मौके पर ह्ब्लू नम्बरदार, मुकेश जैलदार, सह संयोजक सुधीर खटाना, संयोजक नरेद्र कुमार, सह सयोजंक अमित गर्ग, कुलभूषण, डॉ नवीन, डॉ शर्मा, भारत योगी, शक्ति सिंह, डॉ. एचसी सैन सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

 

Comments are closed.