[post-views]

बीजेपी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा करने के लिए किया काम : डॉ रामवीर

5,342

गुरुग्राम, 13 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने युवाओं का उत्साहवर्धन कर स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए काम किया। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी के अच्छे कार्यों का प्रतिफल है कि आज अधिक से अधिक वस्तुओं का निर्माण अपने देश में हो रहा है और रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले देश के नागरिक चाइनीज सामानों का प्रयोग करने के लिए विवश थे और इसका लाभ भी चीन को प्राप्त होता था लेकिन पीएम मोदी ने देश की कमान संभालते ही युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दिया और आज यह सपना साकार होने की दिशा में आगे बढ़ा है। स्टार्टअप के माध्यम से करोड़ों युवाओं ने अपनी कंपनियां खोलकर जहां अपने भविष्य को संवारा है, वहीं देश को आगे बढ़ाने में भी योगदान दिया है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि देश के विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए पीएम मोदी का फिर प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.