[post-views]

लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता पर काबिज रहने का प्रयास कर रही बीजेपी : उमेश अग्रवाल

2,578

गुरुग्राम, 13 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ आप नेता एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार वन नेशन, वन लीडर के सिद्धांत पर चल रही है। बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में स्वतंत्र जांच एजेंसियों, सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को प्रताड़ित करने का काम किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की यही इच्छा है कि देश में उनसे बड़ा नेता कोई ना रहे। उनकी जनविरोधी नीतियों का जिसने भी विरोध किया, उसे बीजेपी सरकार ने जेल में डलवाने का काम किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और जनता के लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को बेवजह जेल में भिजवाया। ईडी को एक भी सबूत अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध नहीं मिला इसके बावजूद जनता द्वारा पूर्ण जनादेश के साथ चुने गए एक मुख्यमंत्री को इतना परेशान किया गया। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष के नेताओं को सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने का काम करती रही है। यही लोकतंत्र की हत्या है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि अगर 5 वर्षों तक और बीजेपी की सरकार रह गई तो देश बर्बादी की कगार पर होगा। बीजेपी धर्म और संप्रदाय के नाम पर देश का बंटवारा करने की पक्षधर है। इस तरह के सिद्धांतों से देश का भला नहीं हो सकता। उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी आज हिंदू मुसलमान को बांटने का प्रयास कर रही है, कल सत्ता में रही तो बैकवर्ड, फॉरवर्ड और शेड्यूल कास्ट को भी बांटने का काम करेगी। उमेश अग्रवाल ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह जब कांग्रेस में रहे तो अपनी ही पार्टी का विरोध करते रहे और इसके कारण गुरुग्राम का विकास बाधित रहा, भाजपा में भी रहकर राव इंद्रजीत सिंह वही काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में भी उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं कराया जिसका लाभ जनता को प्राप्त हो सके। इसलिए अब गुरुग्राम में नेतृत्व परिवर्तन बहुत ही जरूरी हो गया है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी विचारधारा से जुड़ी पार्टियां ही देश में सुख, शांति और समृद्धि ला सकती हैं। इसलिए गुरुग्राम के सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि आगामी 25 मई को इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी से भारी मतों से विजय दिलाएं।

Comments are closed.