गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। सुरजीत यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में देश का संपूर्ण विकास कराने के साथ हिंदुत्व की अलख जगाने का काम किया है। इस कार्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और राष्ट्रीय नागरिकता कानून लागू करने से लेकर कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय बीजेपी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर लिए जिनके माध्यम से जम्मू कश्मीर के नागरिकों के साथ पूरे हिंदू समाज को सहयोग और संबल प्राप्त हुआ है। सुरजीत यादव ने कहा कि धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर के पंडितों को पलायन का मुंह देखना पड़ा। वहां के नागरिक प्रताड़ित किए जाते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने धर्म विशेष के तुष्टीकरण के लिए हिंदू समाज के लोगों को संकट में डाले रखा। 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी हिंदुत्व विरोधी कार्यों पर लगाम कसने का सिलसिला शुरू हुआ और इसी क्रम में धारा 370 भी हटाने का निर्णय लिया गया। सुरजीत यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के इन ऐतिहासिक कार्यों को लेकर हिंदू समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है और इस लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम से बीजेपी को भारी मतों से विजय मिलेगी। सुरजीत यादव ने कहा कि 16 मई को गुरुग्राम के सेक्टर 5 ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह की विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के नागरिक और बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि 16 मई को भारी से भारी संख्या में सेक्टर 5 ग्राउंड पहुंचकर अमित शाह की रैली को सफल बनाएं।
Comments are closed.