गुरुग्राम ,16 मई (ब्यूरो) : हरिंद्र दायमा ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। हरिंद्र दायमा ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था को अत्यंत मजबूत और सुगम करने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया है। क्योंकि किसी भी शहर के औद्योगिक विकास के लिए यातायात व्यवस्था का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। हरिंद्र ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से गुरुग्राम के हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ने का सपना साकार हो रहा है। हाई स्पीड ट्रेन का चलना एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। अब गुरुग्राम से लंबा सफर कर नोएडा, फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को 30 मिनट ही लगेंगे। दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना लाई गई हैं। इसी में स्पीड ट्रेन शामिल है जिससे गुरुग्राम अब फरीदाबाद और नोएडा से सीधे जुड़ सकेगा। हरिंद्र-गजराज ने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन से गुरुग्राम की कनेक्टिविटी के लिए राव इंद्रजीत सिंह ने बहुत अधिक प्रयास किया है। इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हुए जनता से निवेदन है कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी को भारी मतों से विजई बनाएं।
[post-views]
Comments are closed.