[post-views]

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर भाकिमो नेता बेगराज यादव

2,379

गुरुग्राम, 22 मई (ब्यूरो) : बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। बेगराज यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में रेलवे के विस्तार तथा किसानों की मांगों को उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीजेपी की केंद्र सरकार के सहयोग और राव इंद्रजीत सिंह के सफल प्रयास से नूंह जिला देशभर के 100 आकांक्षी जिलों में शामिल हो सका। इसके माध्यम से दिल्ली अलवर रेल लाइन के लिए करोड़ों का बजट पास हुआ। बेगराज यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयास से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 262 करोड़, रेवाड़ी के लिए 125 करोड़ और पटौदी के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। इन तीनों स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ। बेगराज यादव ने कहा कि उन्हीं के प्रयास से चंडीगढ़ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी शुरू हुआ। उन्होंने कहा राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से ही गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर अधिक से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो सका। बेगराज यादव ने कहा राव इंद्रजीत सिंह के सहयोग से ही गुरुग्राम में प्रथम चरण के मेट्रो रेल का विस्तार हुआ और अब द्वितीय चरण का विस्तार भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रेल यातायात व्यवस्था मजबूत होने से शहर के औद्योगिक विकास को लगातार गति मिल रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है। इन विकास कार्यों को लेकर जनता राव इंद्रजीत और भाजपा के पक्ष में है। इस चुनाव में गुरुग्राम से राव इंद्रजीत की विजय सुनिश्चित है।

Comments are closed.