[post-views]

मानेसर समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिली चन्द्रकलां यादव, अफसरों को निर्देश

2,407

बादशाहपुर, 15 जून (अजय) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी को मानेसर भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चन्द्रकला यादव ने मानेसर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस मुलाकात में चन्द्रकला यादव ने मुख्यमंत्री को मानेसर निगम क्षेत्र के मानेसर गाँव, कासन, खो, सहरावन, नखडोला, नाहरपुर सहित अन्य स्थानों को नहरी पानी से जोड़ने का आग्रह किया। चन्द्रकला यादव ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मानेसर निगम क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। इनमें सीवरेज, बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्याएं प्रमुख थीं। चन्द्रकला यादव ने कहा मुख्यमंत्री ने हमारी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल प्रभाव से मानेसर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान करें।

 मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने आश्वासन दिया कि मानेसर निगम क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें और क्षेत्र के निवासियों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करें। इस कदम से मानेसर के निवासियों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा और क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार आएगा। मुख्यमंत्री के इस तत्परता भरे निर्णय से मानेसर की जनता में एक नई उम्मीद जगी है। चंद्रकला यादव के इस प्रयास को क्षेत्र के लोग सरहानीय कार्य बता रहे है और महिला होकर भी क्षेत्र के लिए लगातार समाजसेवा में जुटे होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Comments are closed.