[post-views]

योग ने भारत को दिलाई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान : पवन यादव

1,349

बादशाहपुर, 21 जून (अजय) : भाजपा नेता पवन यादव काटरपूरी ने कहा कि योग ने भारत देश को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेर्त्तिव में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान दिलाई है, पीएम के प्रयासों से ही आज 21 जून को विश्व स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवन यादव ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि योग हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग करना जरूरी है। पवन यादव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर विधायक चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है। योग दिवस के इस अवसर पर पवन यादव ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है और विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। पवन यादव के इस संदेश ने लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments are closed.