[post-views]

आप नेता धीरज बोले सबसे बड़ी बादशाहपुर विधानसभा में हुए कम विकास कार्य

1,610

गुरुग्राम, 2 जुलाई (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश ओबीसी  विंग के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव ने  बताया हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा होने के बावजूद बादशाहपुर विधानसभा में समस्याओं का अंबार है अब तक जो भी विधायक बने उन्होंने सिर्फ बादशाहपुर विधानसभा की जनता को झूठे सपने दिखाकर वोट हासिल करने किया काम किया है। धीरज यादव ने बताया कि जिला गुरुग्राम को भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ लूटने काम किया है वह गुरुग्राम को केवल सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझते है कितना चाहे लूट लो परंतु अबकी बार गुरुग्राम जिले की जनता यह समझ चुकी है कि अगर रियल में विकास करना है और बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य बेरोजगारी, सड़क, सुरक्षा, पर्यावरण, सीवर, गंदगी,सफाई, इन कामों पर मजबूती से काम केवल आम आदमी पार्टी कर सकती है

धीरज यादव बताया अगर बादशाहपुर की जनता उनका समर्थन करती है तो वह सबसे पहले बादशाहपुर विधानसभा में सीवर और गंदगी की  समस्या का परमानेंट इलाज करेंगे, बादशाहपुर विधानसभा के हर वार्ड और गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा। गुरुग्राम जिले को ट्रैफिक जाम से मुक्त कराया जाएगा। अपने सीनियर सिटीजन की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उनका सार्वजनिक परिवहन में आना-जाना और और दवाइयां वह इलाज मुक्त होगा। हॉस्पिटल प्राइवेट हो या सरकारी महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी होगी और उनका सरकारी बसों में सफर फ्री होगा और हर महीने उनको हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। युवाओं के लिए हर वार्ड में गांव में स्टेडियम होंगे और उनको अच्छे कोच उपलब्ध कराए जाएंगे और उनको पढ़ाई के साथ टेक्निकल कोर्स भी कर जाएंगे, ताकि नौकरी में आसानी रहे। सभी गांव में लाल डोरा बढ़ाया जाएगा और हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा

Comments are closed.