गुरुग्राम, 6 अगस्त (ब्यूरो) : भाजपा नेता नवीन गोयल ने आज चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारियों से जुड़ी कुछ मुख्य मांगें मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के सामने विस्तार से रखीं। गोयल ने बताया कि प्रदेश के आढ़तियों और दुकानदार भाइयों की समस्याओं को हल करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नवीन गोयल ने सबसे पहले आढ़तियों की दामी को पूरे प्रदेश में 2.5% करने की मांग रखी, जिससे आढ़ती भाइयों को आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे आढ़तियों की स्थिति में सुधार होगा और वे अपने व्यापार को सुचारू रूप से चला सकेंगे।
दूसरी मुख्य मांग में गोयल ने दुकानदार भाइयों के लिए ई-वे बिल में 50,000 रुपये की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सीमा दुकानदारों के लिए काफी कम है और इसे बढ़ाने से उनके व्यापार में आसानी होगी। इसके साथ ही, गोयल ने 5 किलोमीटर तक ई-वे बिल में छूट देने की भी मांग की, जिससे छोटे व्यापारी और दुकानदार लाभान्वित हो सकें। नवीन गोयल ने उन आढ़तियों की दुकानों की कंप्लीशन को भी प्राथमिकता दी, जिनकी निर्माण प्रक्रिया किन्हीं कारणों से पेंडिंग है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन दुकानों की कंप्लीशन जल्द से जल्द करवाई जाए, ताकि आढ़ती भाई अपनी दुकानों का उपयोग कर सकें और उनका व्यवसाय बिना किसी रुकावट के चल सके।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है और कल सुबह 10 बजे इन विषयों पर एक और बैठक बुलाई है। नवीन गोयल ने उम्मीद जताई कि इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान निकलेगा और जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। व्यापारियों और आढ़तियों ने नवीन गोयल के इस प्रयास की सराहना की और मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। इस बैठक से व्यापारियों में एक नई उम्मीद जगी है और वे सरकार के साथ मिलकर अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं।
Comments are closed.