[post-views]

केंविन ने बिना ऑपरेशन रुपांश कालरा को दिया नया जीवन, मिली ह्रदय रोग से मुक्ति

5,754

गुरुग्राम, 7 अगस्त (ब्यूरो) : गुरुग्राम के कमलेश कालरा के बेटे रुपांश कालरा को बिना ऑपरेशन नया जीवन मिलने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कमलेश कालरा ने बताया कि उनके बेटे को ह्रदय रोग के चलते गुरुग्राम के प्रशिद्ध निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ह्रदय की नसों में ब्लोकेज बताकर स्टंट डालने की सलाह दी थी। हालांकि केंविन फाउंडेशन में डॉक्टरों की सेवाएं लेने पर रुपांश का इलाज बिना ऑपरेशन केवल दवाइयों के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। आज रुपांश पूरी तरह स्वस्थ है और ह्रदय रोग से मुक्त है। कमलेश कालरा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके बेटे का नया जीवन केंविन फाउंडेशन के डॉक्टरों की बदौलत संभव हो पाया है।

 इसके साथ ही कमलेश कालरा ने केंविन द्वारा लिए गये इलाज के बाद अपने मधुमेह रोग के पूरी तरह से नियंत्रण में आने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. डीपी गोयल जो अपनी माता की याद में केंविन फाउंडेशन के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज बहुत कम पैसों में कर रहे हैं, वह बेहद सराहनीय और नेक काम कर रहे हैं। कमलेश कालरा ने डॉ. डीपी गोयल और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, वे लोगों की भलाई के लिए जो सेवाएं दे रहे हैं, वह वास्तव में बहुत बड़ा और सराहनीय कार्य है। मैं दिल से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। केंविन फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल रुपांश कालरा के जीवन को बचाने में सफल रहा है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सही चिकित्सा सेवाओं और उपचार के माध्यम से गंभीर बीमारियों को भी बिना ऑपरेशन के ठीक किया जा सकता है।

 

Comments are closed.