[post-views]

CM नायाब सैनी की ऐतिहासिक रही पटौदी रैली, 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन : अजीत यादव

5,611

गुरुग्राम, 11 अगस्त (ब्यूरो) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पटौदी विधानसभा में 184 करोड़ रुपये की लागत की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग)द्वारा 70 लाख 48 हजार को लागत से तेलपुरी के लिए लिंक रोड, 46 लाख 55 हजार की लागत से हेली मंडी मेहचाना रोड से गांव पालड़ी, 26 लाख की लागत से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड से ढाणी सुंदरपुर, 10.58 लाख की लागत से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड से गांव पालड़ी, 78.62 लाख की लागत से दौलताबाद से खोड़ रोड के सुदृढ़ीकरण, 8.97 लाख की लागत से मौजाबाद से जटौली रोड से डाडावास मार्ग के सुदृढ़ीकरण, 66.99 लाख रुपए की लागत से पटौदी रोड से पहाड़ी तक, 12.77 लाख की लागत से हेली मंडी फर्रुखनगर रोड मेहचाना से गांव खुरमपुर मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 28.72 लाख रुपए की लागत से गांव गढ़ी नत्थे खां तक आंतरिक रोड, 12.37 लाख की लागत से खेतियावास से जीपीएस खेतियावास मार्ग, 62.79 लाख की लागत से इंछापुरी मंदिर रोड, 56.6 लाख की लागत से दौलताबाद से खोड़ मार्ग, 28.81 लाख की लागत से ग्राम मालाहेड़ा से लोहचब, 35.63 लाख की लागत से रेवाडी-पटौदी रोड से लोहचब मार्ग, 32.37 लाख की लागत से ढाणी शंकरवाली तक सडक़ मार्ग, 68.97 लाख की लागत से चांदला डूंगरवास तक सडक़ मार्ग, 47.89 लाख रुपए की लागत से जोनियावास गांव में मिडिल स्कूल मार्ग, 47.61 लाख की लागत से मालपुरा वाया (पटौदी, सफेदनगर और मुमताजपुर) जंक्शन, 62.65 लाख  की लागत से नूरपुर बहोड़ा तक एचएनपीपी रोड के सुदृढ़ीकरण व 5.12 करोड़ की लागत से होडल- पटौदी- पाटोदा मार्ग पर 12 किलोमीटर की लंबाई में कंक्रीट कार्य की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

अजीत यादव बोले इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की पूर्ण हो चुकी 18 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिसमें 51.28 लाख की लागत से ढाणी रामजी लाल का लिंक रोड, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से ढाणी रामकरण लिंक रोड, 2.24 करोड़ रुपएकी लागत से हेलीमंडी फरूखनगर रोड से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड जाहदपुर तक सडक़ मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 46.53 लाख की लागत से ताज नगर से जोनियावास लिंक रोड, 81.85 लाख रुपए की लागत से गुरूग्राम-पटौदी-रोड से ढाणी प्रेम नगर, 97.55 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड से चांद नगर ढाणी, 71.71 लाख रुपए की लागत से गुरूग्राम-पटौदी-रोड से गांव बाबरा बाकीपुर मार्ग, 27.65 लाख रुपए की लागत से सांपका मार्ग, 18.83 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-रोड से जोड़ी खुर्द, 28.30 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-रोड से जनौला मार्ग, 28.30 लाख रुपए की लागत से ततारपुर लिंक रोड,  60.44 लाख रुपए की लागत से राठीवास भुडक़ा मार्ग, 2.21 करोड़ रुपए की लागत से मौजाबाद से जटौली वाया जटशापुर मार्ग, 2 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से जसात खोड़-नानू कलां मालाहेड़ा सडक़ मार्ग, 49 लाख 60 हजार रुपए की लागत से  मौजाबाद जैतपुर रहनवा मार्ग, एक करोड़ 56 लाख की लागत से  गुरुग्राम-पटौदी-सडक़ से बलेवा होते हुए गांव महनियावास सडक़ मार्ग सहित होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा मार्ग से ढाणी अहिरा वाया फरीदपुर कारोला सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण की पूर्ण हो चुकी प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Comments are closed.