[post-views]

भिवानी में लखेरा समाज की हुई बैठक, धर्मशाला के लिए सोसाइटी का गठन

481

भिवानी : रविवार को भिवानी के सूर्य बैंकट हॉल, दिनोद गेट पर लखेरा समाज की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में लखेरा समाज की धर्मशाला के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में समाज के सदस्यों ने धर्मशाला के प्रबंधन और देखरेख के लिए एक सोसाइटी का गठन करने का निर्णय लिया। मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से पांच सदस्यों का चयन सोसाइटी के लिए किया गया। धर्मशाला के विकास और प्रबंधन को लेकर चुने गए सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया और समाज के प्रति अपना योगदान दिखाते हुए प्रत्येक सदस्य ने 51-51 हजार रुपए की राशि धर्मशाला के निर्माण और रखरखाव के लिए दी।

सोसाइटी के प्रधान पद के लिए निर्मला लखेरा को चुना गया, जबकि महासचिव, कैशियर और अन्य पदों के लिए भी समाज के अन्य लोगों को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर राजबीर लखेरा और बलराज लखेरा को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे समाज के सदस्यों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में बनारसी लखेरा, मदन प्रधान, राजेंद्र लखेरा, सतवीर लखेरा, प्रदीप लखेरा, मनोज लखेरा, पवन लखेरा, प्रवीन लखेरा, आनंद लखेरा, लक्ष्मण लखेरा, सुखबीर लखेरा, भारत लखेरा, जेपी लखेरा सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान धर्मशाला के निर्माण और उसकी बेहतर देखरेख के लिए विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। समाज के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो लखेरा समाज के भविष्य और उनकी एकता को मजबूत करेगा। माज के सदस्यों ने मीटिंग के अंत में आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से धर्मशाला को सफलतापूर्वक विकसित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर समाज के हित में काम करने का वादा किया।

Comments are closed.