[post-views]

बेगराज का दावा : चुनाव में विरोधी को 11 बजे ही हरा दूंगा

767

गुरुग्राम, 15 अगस्त (ब्यूरो) : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज ने आगामी बादशाहपुर विधानसभा चुनाव को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया, तो वे विरोधी दल के नेता को वोट काउंटिंग के दिन सुबह 11 बजे तक ही हरा देंगे। बेगराज ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि वे चुनाव लड़ने के लिए हर तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मैं जनता के बीच में जाकर उनके मुद्दों को समझ रहा हूं और भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचा रहा हूं। यदि पार्टी ने मुझे मौका दिया, तो मैं पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा और जीत सुनिश्चित करूंगा।

 उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व पर उन्हें पूरा विश्वास है और वे पार्टी के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। पार्टी जो भी निर्णय लेगी, मैं उसका सम्मान करूंगा। लेकिन यदि मुझे मौका मिलता है, तो मैं अपने अनुभव और मेहनत से विरोधी दल को पराजित कर दूंगा। बेगराज का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उनके आत्मविश्वास भरे बयान ने भाजपा के भीतर और बाहर, दोनों जगह हलचल मचा दी है। बादशाहपुर विधानसभा सीट पर पहले से ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है, और ऐसे में बेगराज का यह दावा चुनावी माहौल को और गर्म कर सकता है। पार्टी के भीतर भी इस बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ इसे बेगराज की हिम्मत और आत्मविश्वास का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। अब सबकी नजरें भाजपा के अगले कदम पर हैं कि पार्टी बेगराज को चुनावी मैदान में उतारती है या नहीं। चाहे जो भी हो, बेगराज का यह बयान उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।

Comments are closed.