[post-views]

बीरू सरपंच बोले मैं अपनी बहनों का साथ हमेशा निभाऊँगा

6,434

गुरुग्राम, 16 अगस्त (ब्यूरो) : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बादशाहपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बीरू सरपंच को लगातार बहनों का अपार स्नेह मिल रहा है। आज इस कार्यक्रम के पाँचवें दिन 3 हजार बहनों ने बीरू सरपंच को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बीरू सरपंच ने भावुक होकर कहा, “दुनिया में चाहे जो हो जाए, चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाए, मैं अपनी बहनों का साथ हमेशा निभाऊँगा।” उनका यह वादा और समर्पण बहनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और स्नेह को दर्शाता है। पिछले कई दिनों से चल रहे इस आयोजन में अब तक हजारों बहनें बीरू सरपंच को राखी बांध चुकी हैं, और यह सिलसिला रक्षाबंधन तक जारी रहेगा। बीरू सरपंच ने बहनों के इस प्रेम और विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी बहनों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बीरू सरपंच के इस जनसंपर्क अभियान और बहनों के अपार समर्थन ने उन्हें बादशाहपुर क्षेत्र में एक लोकप्रिय और मजबूत नेता के रूप में स्थापित कर दिया है। क्षेत्र की बहनों के साथ इस भावनात्मक जुड़ाव ने बीरू सरपंच की छवि को और भी निखारा है, और लोग उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में देख रहे हैं।

Comments are closed.